Loading time...
Logo of Raj Bhavan, Uttar Pradesh
Raj Bhavan Uttar Pradesh

Phone : 0522-2236497

Email : hgovup@gov.in

'

पत्र सूचना शाखा

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0

(राज्यपाल सूचना परिसर)

राज्यपाल की अध्यक्षता में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज की शासी निकाय की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न
सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में विश्वविद्यालय की भागीदारी सुनिश्चित करें
राज्यपाल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल

लखनऊ : 22 जुलाई, 2025

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज राजभवन में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज की शासी निकाय की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विविध एजेंडा बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई तथा समिति के सदस्यगणों का सुझाव मांगा गया व अनुमोदन हेतु राज्यपाल जी के समक्ष विवरण प्रस्तुत किए गए।

आज सम्पन्न हुई बैठक से वर्चुअली जुड़ते हुए राज्यपाल जी ने कहा कि सांस्कृतिक केंद्र द्वारा संबंधित राज्यो में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों को विश्वविद्यालय के साथ जोड़ा जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सभी बकाया धनराशियों का समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज के विभिन्न राज्यों एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संचालित कार्यक्रमों की जानकारी ली।

राज्यपाल जी ने कहा कि सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राज्य विश्वविद्यालयों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए, ताकि युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जा सके। राज्यपाल महोदया ने यह भी निर्देशित किया कि एनसीजेडसीसी द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों को दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी संचालित किया जाए। उन्होंने उभरते हुए कलाकारों को प्रशिक्षण देने व मंच प्रदान करने पर विशेष बल देते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से सांस्कृतिक विरासत को संजोने के साथ-साथ नवोदित प्रतिभाओं को उभारने में मदद मिलेगी।

ज्ञातव्य है कि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज को केंद्र सरकार से ग्रांट प्राप्त होती है। इसकी गतिविधियों का दायरा सात राज्यों तक विस्तृत है, जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड तथा बिहार राज्य शामिल हैं।

बैठक के दौरान एन0सी0जेड0सी0सी0 द्वारा उत्तर प्रदेश सहित अन्य विविध राज्यों एवं जनपदों में आयोजित की गई सांस्कृतिक गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही, स्पेशल ऑडिट रिपोर्ट को राज्यपाल महोदया के समक्ष अवलोकन एवं पुष्टि हेतु प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री राज्यपाल डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी (शिक्षा) डॉ. पंकज एल. जानी, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की विशेष सचिव श्रीमती रंजना चोपड़ा, मंडलायुक्त प्रयागराज, डायरेक्टर इनचार्ज एन0सी0जेड0सी0सी0, श्री आशीष गिरी सहित विभिन्न राज्यों के अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

संपर्क सूत्र:

कृष्ण कुमार,

सूचना अधिकारी, राजभवन

सम्पर्क सूत्र: 9454468250

'