Loading time...
Logo of Raj Bhavan, Uttar Pradesh
Raj Bhavan Uttar Pradesh

Phone : 0522-2236497

Email : hgovup@gov.in

'

पत्र सूचना शाखा

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0

(राज्यपाल सूचना परिसर)

राज्यपाल ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गांधीनगर, गुजरात का किया भ्रमण
मध्य प्रदेश के तकनीकी विश्वविद्यालयों व राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गांधीनगर के बीच विभिन्न शैक्षिक एवं अनुसंधान क्षेत्रों में समझौता ज्ञापन हुए हस्ताक्षरित

लखनऊ : 26 जून, 2025

आज उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गुजरात के गांधीनगर स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। इस अवसर पर राज्यपाल जी की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के प्रमुख तकनीकी विश्वविद्यालय – गवर्नमेंट बटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कानपुर; डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ; एवं मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, गोरखपुर और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गांधीनगर के बीच विभिन्न शैक्षिक एवं अनुसंधान क्षेत्रों में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।

इन समझौता ज्ञापनों के अंतर्गत जिन प्रमुख क्षेत्रों पर सहमति बनी वे हैं – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और नई तकनीकों के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान व विकास, विभिन्न शोध कार्यों हेतु विश्वविद्यालयों के शिक्षकों व विद्यार्थियों का आदान-प्रदान, विश्वविद्यालयों की विभिन्न अकादमिक गतिविधियों, कार्यशालाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहभागिता तथा तकनीकी उपकरणों, इनोवेशन सेंटर और स्किल डेवलपमेंट संसाधनों का सामूहिक और लाभकारी उपयोग।

इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य उत्तर प्रदेश और गुजरात के शैक्षिक संस्थानों के बीच तकनीकी नवाचार, सुरक्षा अनुशीलन और व्यावसायिक कौशल के क्षेत्र में एक समन्वित ढांचा तैयार करना है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा और तकनीकी आत्मनिर्भरता को बल मिले।

इस अवसर पर राज्यपाल जी व विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व अन्य द्वारा राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर संबंधित विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्राचार्यगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सम्पर्क सूत्र:

दुष्यंत कुमार

सूचना अधिकारी @राजभवन

मो०-9454468250

'